आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
25 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश राज्य आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक बिलासपुर के नगर पालिका समिति हॉल में राज्य अध्यक्ष तिलक ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । यह कार्यक्रम संघ के महासचिव कुलदीप सिंह चंदेल की देखरेख में संपन्न हुआ । इस बैठक में पूरे प्रदेश से लगभग 90 प्रतिनिधियों ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत में बिलासपुर जिला आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष नीरज अवस्थी ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया । जिसके बाद प्रदेश के सभी जिला से आए प्रतिनिधियों ने संघ की ज्वलंत समस्याओं पर मंथन किया। महासंघ के प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की कि,
आयुर्वैदिक फार्मासिस्ट को 15% कोटे के साथ चीफ चीफ आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के पद पर पदोन्नत किया जाए , बी फार्मा कॉलेज में सेवारत आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट को पार्श्व प्रविष्टि के तहत बी फार्मा करवाई जाए , फार्मेसी काउंसलिंग का गठन किया जाए, आयुर्वेदिक चिकित्सालय में एक-एक पद आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट का सृजित किया जाए, एसीपी के मामले शीघ्र निपटाए जाएं , चीफ फार्मासिस्ट की डीपीसी शीघ्र अति शीघ्र की जाए ,विभाग में सेवारत बी फार्मा आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट की दवा निरीक्षण के पद पर पदोन्नत करने के साथ -साथ सरकारी फार्मेसी में प्रबंधक के पद पर बी फार्मा ही लगाया जाए।