आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
14 दिसम्बर। बिलासपुर जिला में मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । पुलिस द्वारा छेड़ी गई इस मुहीम के तहत पुलिस ने पिछले 24 घंटों के भीतर जिला भर में मास्क न पहनने वाले 22 लोगों के चालान किए हैं और इन लोगों से 22 हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया है। इसके अलावा अभी तक 1421 चालान बिना मास्क के किए जा चुके हैं,
जिससे पांच लाख 94 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है। बिलासपुर पुलिस द्वारा छेड़ी गई इस मुहीम के अंतर्गत सोमवार को भी डीएसपी संजय शर्मा ने सदर थाना प्रभारी के साथ बिलासपुर जिला मुख्यालय के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने व मास्क न पहनने के दो चालान किए गए। साथ ही लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए जागरूक किया गया। डीएसपी हैडक्वाटर संजय शर्मा ने बताया कि मास्क न पहनने वालों के लगातार चालान किए जा रहे हैं और बिलासपुर पुलिस की यह मुहीम आगे भी जारी रहेगी ।
ReplyForward
|