आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
30 दिसंबर। जिला बिलासपुर में महिला जागृति सोसायटी द्वारा शहीदी छोटे साहिबजादे दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में कवि सम्मेलन पत्र वाचन तथा शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 50 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जागृति सोसायटी के अध्यक्ष या तृप्ता देवी ने की जबकि गुरुद्वारा सचखंड साहिब के उप प्रधान केसर सिंह मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सतनाम वाहेगुरु के जाप से किया गया। इस अवसर पर तृप्ता देवी ने बताया कि आज के दिन गुरु गोविंद सिंह के दोनो छोटे साहिबजादे को धर्म की रक्षा के लिए दीवारों में जिंदा चिनवा दिया था। उसी गम में उनकी दादी माता गुजर कौर ने शहीदी प्राप्त की।
गुरु गोविंद सिंह के हिंदू धर्म को बचाने के लिए अपना सारा वंश कुर्बान कर दिया। इस अवसर पर सलित कौर ने कविता सुनाई, मनजीत कौर ने शब्द सुनाया, प्रेम सिंह ने मूल मंत्र का जाप किया जबकि भगत सिंह ने पत्र वाचन और अमृतपाल सिंह ने शब्द कीर्तन का आयोजन किया। इस मौके पर इस मौके पर सुनील, सुरेंद्र, प्रेमसागर, गुरदास, गुरप्रीत, मनप्रीत, इंदु, अनुराधा, रूपा, सुनीता, मनोरमा, सिमरन, बिशन दास, मनजीत कौर, शीला, सुखदेव, हरविंदर सिंह, गुलाबा राम, बलजिंदर आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए।