आवाज़ ए हिमाचल
विनोद चड्ढा (कुठेड़ा) बिलासपुर
06 दिसंबर।मगार्ड जवानों का किसी भी समय आपदा, दुर्घटना और आपातकालीन स्थिति में हमेशा तत्परता के साथ
सहयोग मिलता है। यह विचार उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने आज बिलासपुर पांचवी गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा
प्रशिक्षण के केंद्र के परिसर में 60 वे गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नागरिकों में सेवा भावना, साहस और देशभक्ति की भावना जागृत करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और राज्य के।सामाजिक-आर्थिक सुधार के उद्देश्य से 1962 में हिमाचल प्रदेश में होमगार्ड संगठन की स्थापना की गई थी। उन्होंने बताया कि विभिन्न आवश्यक सेवाओं जिनमें मोटर परिवहन, इंजीनियर समूह, अग्निशमन व प्राथमिक चिकित्सा विद्युत आपूर्ति
संचालन जल प्रतिष्ठान व संचार प्रणाली शामिल हैं, में सेवाएं प्रदान करने के लिए होमगार्ड जवानों द्वारा जिम्मेदारी पूर्वक कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के जवानों के कार्यों का महत्व आज और भी बढ़ गया है। करोना काल में प्रदेश में अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह गृह रक्षा वाहिनी के महिला व पुरुष जवानों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए करोना पीड़ितों की सहायता प्रदान की जोकि अत्यंत प्रशंसनीय है। इस अवसर पर गृह रक्षक 5वीं वाहिनी बिलासपुर के आदेशक भीम सिंह जमवाल ने स्वागत संबोधन में संगठन के उद्देश्य क्रियाकलापों अवगत करवाते हुए बताया कि इस वाहिनी में 595 गृह रक्षक अधिकृत हैं जिसके तहत नियुक्तियां की गई है । इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रेड का निरीक्षण किया और आकर्षक मार्च पास की सलामी ली और गृह रक्षकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान गृह रक्षकों के महिला और पुलिस जवानों द्वारा बैंड प्रदर्शन, आपदा के समय बचाव को दर्शाती ड्रिल, महिला होमगार्ड द्वारा समूह गान, होमगार्ड यशपाल दर्शन सिंह और प्रशिक्षक लखबीर सिंह द्वारा खूबसूरत गीत प्रस्तुत किया गया,। इस अवसर पर होमगार्ड जवानों द्वारा आपदा ड्रिल प्रस्तुत किया गया जिसे उपायुक्त बिलासपुर वह उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।