आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
01 जनवरी। बिलासपुर जिला में आने वाले किसी भी पर्यटक या अन्य किसी को यातायात की परेशानी न हो इसके लिए बिलासपुर पुलिस ने कदम उठाये है जिसके तहत जिला की सीमा के अन्दर गरामोडा से लेकर सलापड तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियन्त्रण रखने के लिए इसे पांच बीटों में विभाजित किया गया है। जिसमें गरामोडा से गम्भर, गम्भर से कल्लर,कल्लर से नौणी,
नौणी से घागस व घागस से सलापड तक यातायात नियन्त्रण के लिए हाईवे पैट्रोल की तैनाती की गई है। हाईवे पैट्रोल पर तैनात पुलिस कर्मचारी अपनी–अपनी बीटों पर आने जाने वाली गाडियों पर नजर रखेंगे व यातायात व्यवस्था को सूचारु रुप से चलाने में मदद करेंगें, ताकि कहीं भी जाम इत्यादि की स्थिति उत्पन न हो तथा आने जाने वाले को असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त बिलासपुर जिला के प्रवेश द्वारगरामोडा व कैंची मोड में दूसरे प्रदेशों से जिला के भीतर,
प्रवेश करने वाले वाहनों व सन्दिग्धों की चैकिंग के लिए बिलासपुर पुलिस गाड़ियों व व्यक्तियों की जांच कर रही है ताकि जिला के भीतर कोई भी सन्दिग्ध वस्तु/व्यक्ति प्रवेश न कर सके। नव वर्ष के मध्यनजर जिला पुलिस सभी पर्यटकों का जिला में आगमन पर स्वागत करती है तथा सभी से यह भी विनम्र आग्रह करती है कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें तथा कोई भी ऐसा काम कार्य न करें जिससे उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पडे ।