बिलासपुर में पहाड़ी के निचे दबने से युवक की मौत,ट्रेक्टर भी दबा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर

01 फरवरी।बिलासपुर जिला के जुखाला क्षेत्र में मंगलवार सुबह- सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे एक युवक पहाड़ी के निचे दब गया।बताया जा रहा है कि यह युवक अपने घर से अपने काम के लिए कहीं जा रहा था, इसी दौरान पहाड़ी दर्की और एकदम से सारा पहाड़ इस युवक पर गिर गया।

हादसे में वहां खड़ा एक ट्रेक्टर भी उसकी चपेट में आ गया।जैसे ही पहाड़ इस युवक पर गिरा वैसे ही स्थानीय लोगो ने इसे देख लिया और एक दम से सभी स्थानीय लोग इस युवक को निकालने में लग गए। बाद में करीब एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद जेसीबी की मदद से इस युवक को बहार निकाला गया तथा तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से इसे नागरिक अस्पताल मार्कंड पहुँचाया गया, जहां तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही नम्होल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है।मृत युवक की शिनाख्त धर्म पाल पुत्र रोशन लाल निवासी नलवाड डाकघर जुखाला जिला बिलासपुर उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई है,वही इस मलवे में खडा ट्रेक्टर HP 24B 4593 ट्रेक्टर भी दब गया है, जिसे भी जेसीबी की सहयता से निकाला गया।


इस बारे में नागरिक अस्पताल मार्कंड के चिकित्सा अधिकारी डा नरेंद्र ने कहा कि सुबह करीब 8:30 बजे एक युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जब चिकित्सक ने इसकी जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद युवक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


डीएसपी सदर राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही नम्होल पुलिस मोके पर पहुँच गई थी और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज कर आगामी जांच शुरू कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *