बिलासपुर में जुटेंगी 300 महिला वुशू खिलाड़ी

Spread the love

राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रतिभागी 28 से दिखाएंगी दमखम

आवाज़ ए हिमाचल

बिलासपुर। खेलो इंडिया के तहत राज्य स्तरीय महिला वुशू प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 अगस्त को बिलासपुर में होगा। इसके लिए प्रदेश भर की 300 महिला वुशू खिलाड़ी बिलासपुर पहुंचेंगी। स्थानीय किसान भवन में होने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में किया जाएगा। इसके लिए वुशू एसोसिएशन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सोमवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता में भारतीय वुशू संघ के उपाध्यक्ष एवं हिमाचल वुशू एसोसिएशन के महासचिव पीएन आजाद ने कहा कि खेल दिवस के उपलक्ष्य पर पहली बार महिला खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में सब-जूनियर में 7 से 14 वर्ष, जूनियर में 14 से 18 वर्ष तथा सीनियर वर्ग में 18 से 35 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी जोनल में खेलेंगे और वहां से उनका चयन नेशनल के लिए होगा। नॉर्थ जोन की जोनल वुशू प्रतियोगिता का आयोजन भी हिमाचल में ही किया जाएगा। पीएन आजाद ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन पर करीब 60 लाख रुपए के नकद ईनाम भी रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान एसोसिएशन के राज्य प्रधान शिवपाल मिन्हंस, वित्त सचिव मोती राम चौहान, सदस्य राजीव कश्यप भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *