आवाज़ ए हिमाचल
22 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। झंडूता थाना क्षेत्र में पुलिस ने हरियाणा निवासी एक युवक को चिट्टा (सफेद जहर) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी कीरतपुर–नेरचौक फोरलेन पर औहर लिंक रोड के समीप की गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झंडूता थाना पुलिस की टीम देर रात भजवाणी क्षेत्र में नियमित नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान एक युवक सड़क किनारे संदिग्ध हालात में घूमता नजर आया। पुलिस टीम को देखकर युवक का व्यवहार असामान्य हो गया, जिससे पुलिस को शक हुआ। जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 1.7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नायब (26 वर्ष) निवासी जदेहड़ा, तहसील लाड़वा, जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के रूप में हुई है।
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना झंडूता में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया था और इसकी सप्लाई किस नेटवर्क से जुड़ी हुई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।