आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
20 मई।जिला रेड क्राॅस सोसायटी कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जिस तरह से पिछले काफी समय से लोगों की मदद करने के लिए मानवीय कार्य में जुटी हुई है। मानवता के इन पुनीत कार्यों में बहुत से लोगों ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं और लगातार रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर के साथ मिलकर इस मानवीय कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्राॅस सोसायटी रोहित जम्वाल ने बताया कि मानवता से इसी कड़ी में जुड़ते हुए ब्लैक बॉक्स जीपीएस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ के मालिक राजेश वैद्य ने बिलासपुर रेड क्रॉस सोसाइटी को 12 वाहनों के लिए जीपीएस उपलब्ध करवाए गए हैं। जिन्हें सफलतापूर्वक जिला के कोविड सेवा में लगी 12 एंबुलेंस में लगा दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि यह एम्बुलेंस जिला में कोविड मरीजों को उनके घर छोड़ने, मरीजों को घर से लाने और रैफर मामलों में रोगियों को ले जाने की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने बताया कि जीपीएस सिस्टम लगने से एंबुलेंस जहां भी हो उनको ट्रैक किया जा सकता हैं और यह भी जानकारी मिलेगी कि एम्बुलेंस कितने समय में आपके पास पहुंचने वाली है जोकि जिला के लिए एक सराहनीय पहल है। उन्होंने इस सराहनीय योगदान के लिए राजेश वैद्य जी का आभार व्यक्त किया।