बिलासपुर में कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
          अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
22 दिसंबर। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अधिकृत प्रदेश सरकार की चार सालों की उपलब्धियों व जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने हेतु नटराज सांस्कृतिक कला मंच, अमरज्योति सांस्कृतिक कलां मंच तथा जनचेतना कला मंच के कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जानकारी दी। नटराज सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की ग्राम पंचायत लद्दा और मैहरी काथला, अमरज्योति सांस्कृतिक कलां मंच घुमारवीं के कलाकारों ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गालियां तथा जांगला में, जनचेतना कला मंच ने विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायत तनबौल और टाहली में सरकार की कल्याकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। कलाकारों ने लोगों को अवगत करवाया कि यदि कोई व्यक्ति पार्किन्सन, अधरंग, मस्कुलर डिस्ट्राफी,

हैमोफिलिया, थेलेसेमिया सहित किडनी की गंभीर बीमारी एवं शरीर को स्थायी रूप से अक्षम बनाने वाली बीमारी से पीड़ित है तो उन्हें 3000 रुपए प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जा रही है। कलाकारो ने लोगों को बताया गया कि आयुष्मान भारत की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना आरम्भ की है। इसके तहत उन सभी व्यक्तियों को सम्मिलित किया गया है जो आयुष्मान भारत योजना के दायरे से बाहर हैं। लोगों को बताया गया कि हिम केयर योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा लाभार्थी परिवार को प्रदान किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा इस अवसर पर नशा निवारण के साथ-साथ कोविड-19 नियमों के विषय में भी जागरूक किया गया। विकास गीत ‘विकास की राह पर, क्षितिज की ओर हिमाचल’ तथा ‘जो बात कही हमने,

तुम भी ये समझ लेना करना न नशा केाई’ से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गालियां के प्रधान तोता राम, उप प्रधान राजेन्द्र शर्मा, वार्ड सदस्य सत्या देवी, पंचायत सचिव जगतम्बा शर्मा, ग्राम पंचायत जांगला की प्रधान रक्षा देवी, उप प्रधान अमर नाथ, वार्ड सदस्य चन्द्र किरण, गौरव शर्मा, दिलबर चंदेल, पूनम भारद्वाज, नीलम, शशिपाल चन्देल, सपना देवी, ग्राम पंचायत प्रधान टाहली नीलमा देवी, उप प्रधान रुप लाल, प्रधान तनबौल कृष्ण सिंह, उप प्रधान जोध सिंह, वार्ड सदस्य अंजना देवी, ग्राम पंचायत प्रधान मैहरी काथला कांता तथा उप प्रधान राकेश उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *