आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। जिला बिलासपुर में दो दिन तक हुई मूसलाधार बारिश बेरहम होकर बरसी है। इस मूसलाधार बारिश से करोड़ों रुपए पानी में बह गए। जिला में बारिश के चलते जहां कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पूरी तरह से बंद रहा। वहीं, भानुपल्ली-बरमाणा रेलवे लाइन का निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ है। इसके अलावा जिला में दो दर्जन से अधिक संपर्क सडक़ें भू-स्खलन के चलते पूर्णतया बंद रही। साथ ही जल शक्ति विभाग की जिला बिलासपुर में अधिकतर पेयजल और सिंचाई योजनाएं भी ठप हो गई। लोक निर्माण विभाग को ही करीब दो करोड़ के नुकसान का अनुमान है। जल शक्ति विभाग को भी डेढ़ से दो करोड़ तक का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा है कि बारिश से जिला में करोड़ों का नुकसान हुआ है।