आवाज ए हिमाचल
28 मई । बिलासपुर में ऑक्सीजन कोरोना मरीजों के लिए भरपूर मात्रा में उपलब्ध होगी। राज्य सरकार की ओर से बिलासपुर के लिए सवा करोड़ लागत के ऑक्सीजन प्लांट व एक्सपेंडिचर को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे 200 बैड के लिए ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एसीसी सीमेंट फैक्टरी प्रबंधन की ओर से 40 बेड की क्षमता के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया है।
ऐसे में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में कुल 240 बेड के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। दूसरी ओर घुमारवीं सिविल अस्पताल में भी जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा, जिसके लिए शीघ्र ही तकनीकी एक्सपर्ट टीम बिलासपुर पहुंचेगी। उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 200 बैड के लिए मैनिफोल्ड सिस्टम ऑक्सीजन सप्लाई का लगाया जाएगा, जिसके लिए सरकार से एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल मिल चुका है।\