आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
13 दिसंबर। अनुसूचित जाति/जनजाति की जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की त्रैमासिक बैठक उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 के नियम 1995 के अंतर्गत जिला में दर्ज हुए तीन मामलों पर चर्चा की गई। समिति द्वारा विभाग को दो मामलों पर
पीड़ितों को मुआवजा प्रदान करने की सिफारिश की गई। जबकि तीसरे मामले की पुलिस द्वारा क्लोजर रिपोर्ट तैयार कर दी गई। जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में एडीसी तोरुल रवीश, डीएसपी मुख्यालय राजकुमार, जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल सहित समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।