बिलासपुर में आवारा बैलों ने सींगों से उछाला ऑटो चालक, सिर पर गहरी चोट

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

                      1 जनवरी। जिला मुख्यालय पर स्थित कालेज चौक पर आवारा बैलों के हमले से एक ऑटो चालक घायल हो गया। ऑटो चालक को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसके सिर पर करीब छह टांके लगे हैं। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण चिकित्सकों ने घायल ऑटो चालक को एमआरआई करवाने की सलाह दी है, ताकि यदि सिर की हड्डी फ्रेक्चर हुई हो, तो उसका पता चल सके। अभी तक एमआरआई की रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन इस खतरनाक हमले से ऑटो चालकों में खौफ पैदा हो गया है।घायल ऑटो चालक सदाराम ने बताया कि वह शाम के समय कालेज चौक पर अपने ऑटो के पास खड़ा था। अचानक पीछे से आवारा बैलों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वह हवा में करीब तीन फुट उछला और दूर जाकर एक पत्थर से टकरा गया, जिससे उसके सिर से काफी खून बहना शुरू हो गया। वहां मौजूद अन्य ऑटो चालकों ने उसे उठाया और क्षेत्रीय अस्पताल ले गए। जहां उसे करीब छह टांके लगे हैं।

इसके साथ ही चिकित्सकों की सलाह के बाद घायल ऑटो चालक ने सिर का एमआरआई भी करवा लिया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आई नहीं है। रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा कि घायल ऑटो चालक की सिर की हड्डी फ्रेकचर तो नहीं हुई है। वहीं, ऑटो चालक रामपाल ने बताया कि अगसर कालेज चौक के पास पशुओं का झूंड घूमता रहता है। इसके चलते यहां ऑटो चालकों सहित राहगीरों को खतरा रहता है।इसके साथ ही यहां खड़े ऑटो व आती-जाती अन्य गाडिय़ां भी क्षतिग्रस्त होती हैं। उनके ऑटो को भी पशुओं द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा चुका है। उनके साथ-साथ अन्य ऑटो चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या को गंभीरता से लेने हुए इसका तुरंत हल किया जाए। ताकि, अन्य लोग आवारा पशुओं के हमले से बच सकें, क्योंकि ऐसे हमलों में किसी की जान भी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *