आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
08 जनवरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार चौधरी ने बताया कि 8 जनवरी को बिलासपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर 18 आयु वर्ग से उपर के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से उपर के लोगों के लिए चिकित्सा खण्ड बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला के मार्कण्ड चिकित्सा खंड के सीएच मार्कण्ड में प्रातः 10 बजे से
4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्री नैना देवी जी चिकित्सा खण्ड के पीएचसी स्वारघाट, पीएचसी टोबा, पीएचसी जीकेएल में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक तथा सीएच घवाण्डल में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। उन्होनंे बताया कि जिला के घुमारवीं चिकित्सा खण्ड के सीएच घुमारवीं, सीएचसी भराड़ी, सीएचसी हरलोग तथा सीएचसी कुठेड़ा में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।