बिलासपुर: भूमि अधिग्रहण के लिए जन सुनवाई 12 से 16 अप्रैल तक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।

8 अप्रैल। बिलासपुर जिले के 23 गांवों में भानुपाली-बिलासपुर-बेरी, न्यू ब्रॉड गेज रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनसर््थापन ( मुआवजा, पुनर्वास, पुनर्स्थापना एवं विकास योजना) नियम, 2015 में उचित मुआवजा एवं पारदर्शिता के अधिकार के नियम 7 (6) के तहत प्रभावित परिवारों से निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए जन सुनवाई प्रशासनिक अपरिहार्य कारणों से 7 व 8 अप्रैल के स्थान पर अब 12, 13, 14 और 16 अप्रैल 2022 को की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए पुनर्वास एवं पुनसर््थापन अधिकारी एवम अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल एस रविश ने बताया कि गांव कोट व तुन्नू भूमि अधिग्रहण के लिए जन सुनवाई दिनांक 12 अप्रैल को पंचायत घर कल्लर में प्रातः 10 बजे तथा गांव मानवा के लिए पंचायत घर नौणी में प्रातः 11 बजे की जाएगी।

इसी प्रकार से उप मुहाल बलोह, उप मुहाल बिलासपुर के लिए बीडीओ कार्यालय सदर में 12 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तथा डियारा सैक्टर के लिए एम.सी हाल बिलासपुर मे दोपहर बाद 3.30 बजे की जाएगी। दिनांक 13 अप्रैल को गांव बामटा, बैहल कण्डैला, बधियात व खैरियां लुहणू के लिए सुनवाई पंचायत घर बामटा में प्रातः 10 बजे होगी जबकी गांव रामपुर, खनसरा, रघुनाथपुरा, कोहलवीं के लिए पंचायत घर रघुनाथपुरा में दो बजे जनसुनवाई की जाएगी। दिनांक 14 अप्रैल को गांव धरोट के लिए पंचायत घर धरोट में प्रातः 10 बजे तथा गांव खैरियां के लिए पंचायत घर स्वाहंा मे दोपहर दो बजे जनसुनवाई की जाएगी। इसी प्रकार से 16 अप्रैल को गांव थापना, समलेटू, जाबल के लिए जनसुनवाई पंचायत घर मंझेड़ में प्रातः 10 बजे जबकि गांव टिक्कर, दगड़ाहन, टाली, भटेहड़ के लिए पंचायत घर टाली मंे दोपहर 2 बजे की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *