आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बढ़ती महंगाई पर नमहोल में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और उप तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा।
श्री नयना देवी जी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन जिला परिषद अमरजीत बंगा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक राम लाल ठाकुर ने विशेष रूप से शिरकत की और उन्होंने बढ़ती महंगाई की क़ीमतों पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों को खरी-खरी सुनाई।
इस मौके पर राम लाल ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसा कि सर्वविदित है कि भारतवर्ष में 10 मार्च को 5 राज्यों के चुनावों के परिणाम आए, उसके तुरंत बाद रसोई गैस पर 50 रुपये प्रति गैस के सिलेंडर का बोझ देश और प्रदेश की जनता पर डाला गया, अभी पिछले कल ही कमर्शियल एल.पी.जी. गैस के दाम 250 रुपये प्रति सिलेंडर दाम दिए गए हैं, जिसके कारण रसोई कमर्शियल गैस की कीमत 250 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है, जिसका प्रभाव ढाबा व रेस्टोरेंट के खानों की कीमतों पर पड़ना निश्चित है।
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 12 वे दिन 75 पैसे से लेकर एक रुपए तक बढ़ा दिए गए हैं, जिसके कारण देश और प्रदेश की जनता में इन बढ़ती हुई कीमतों के कारण त्राहिमाम- त्राहिमाम जैसी स्थियाँ आ चुकी है। आम आदमी की जेब खाली हो गई है, परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया। देश और प्रदेश की सरकारें महंगाई के मसले पर गूंगी-बहरी हो चुकी हैं। रसोई गैस के प्रति सिलेंडर की कीमत 980 रुपये से 1020 रुपये तक हो चुकी है जबकि पेट्रोल के 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो चुके है और डीजल 94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
घरेलू रसोई गैस के दामों में 6 अक्टूबर 2021 को बढ़ोतरी की गई थी। jabki पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि 137 दिनों के बाद की गई है। इससे पहले पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 04 नवंबर, 2021 को वृद्धि की गई थी और अब कुल चार महीने बाद इनके दामों को बढ़ाया गया है। जबकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ाती चली जा रही हैं। इससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। रसोई गैस की कीमत तुरंत घटाई जाए तथा डीजल पेट्रोल कीमत आसमान छू रही वृद्धि को रोका जाए। खाद्य पदार्थों, रिफाइंड दालें आदि की कीमतें लगातार बढ़ रही है। उनको रोका जाए। बढ़ती महंगाई को तुरंत रोका जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी।
केन्द्र सरकार केवल पेट्रोल-डीजल पर ही 260 फीसदी टैक्स वसूल कर रही है। मोदी सरकार के आने के बाद देश में अकेले डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी में 850 फीसदी की वृद्धि हुई है। सरकार की गलत नीतियों की बदौलत आज युवा नौकरियों के लिए तरस रहे हैं। देश में आज 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, यहां तक की देशवासियों की बचत भी अब घटकर न्यूनतम 13 फीसदी पर आ गई है। सरकार रोजाना पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दामों बढ़ोतरी कर डबल मार कर रही है।
सरकार ने आम जनता का निवाला छीनने की तैयारी शुरू कर दी है। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों ने जनता का जीना दूभर कर दिया है, जिसके चलते तमाम जरूरी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है। जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है।लोगों के सामने जिंदा रहने का सवाल खड़ा हो गया है।
तेल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि की वजह से खाद्यान्न की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है, बसों एवं अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसका आम जन, किसानों, गृहणियों, एवं छात्रों पर भी प्रभाव पड रहा है। उन्होने कहा कि जनता के हालात को ध्यान में रखते हुए बढ़ती महंगाई पर रोकथाम लगाई जाए।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, श्याम लाल, हेम चंद ठाकुर, गुरनाम सिंह, कुलदीप भडोल, कुलवीर भडोल, जीवनलता ठाकुर, हेम राज ठाकुर, देश राज ठाकुर, मस्त राम व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।