बिलासपुर: बारिश का पानी बचाने के लिए शुरू किया “कैच द रेन” अभियान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से सारटी पहनो स्कूल में कैच द रेन कार्यक्रम करवाया गया, जिसमें कि हर बच्चे के माध्यम से हर घर में यह संदेश पहुंचाया गया कि वर्षा के जल को कैसे संरक्षण किया जाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए इस स्कूल के अध्यापक संतोष कुमारी व पुष्पा एवं वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्षा के जल का हम किस तरीके से सदुपयोग कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तृत रूप से बच्चों को जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि धरती पर बारिश की हर बूंद लोगों के लिए भगवान के आशीर्वाद के समान है ताजे बारिश का पानी जमीन पर मोती के समान गिरता है, इसलिए विकासशील क्षेत्रों और प्राकृतिक जल संसाधनों की कमी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में खासतौर से बारिश के पानी के महत्व को हर एक को समझना चाहिए। छतों पर और सड़कों के किनारे वर्षा के जल को बिना बर्बाद किए इकट्ठा करने की कोशिश करनी चाहिए। जल की कमी वाले क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराने के लिए बहुत सालों से सबसे चिरस्थाई असरदार तरीका बारिश के पानी को एकत्रित करना है। बहुत सारे फायदों के साथ बारिश के पानी को इकट्ठा करना बहुत ही सस्ता तरीका है। बहुत सारी उद्देश्यों के लिए मददगार है जैसे घरेलू कार्यों में पानी सिंचाई पशुधन कृषि और पशुपालन आदि छत के पानी का संचयन बारिश के पानी को इकट्ठा करने का एक तरीका है। कम बारिश वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक विधियां बहुत ही महत्वपूर्ण है। नियमित जल की आपूर्ति की कमी में भी वह बारिश के पानी से मौसमी फल की खेती को जारी रख सकते हैं जब कभी भी बारिश हो बारिश के पानी को मानव निर्मित तालाब में जमा किया जा सकता है। खाई कुएं खोद कर विभिन्न आकार आदि के तरीकों से बारिश के पानी को इकट्ठा करने के द्वारा भूमि जल स्तर को पुनः भरा जा सकता है। वर्षा जल संचयन के दूसरे तरीके जैसे पानी की टंकी तलाव आदि कम से कम 4 से 6 महीने के लिए भूमि जल स्तर के उपयोग को घटाने में मदद करता है। बड़े और स्वच्छ जल के आंकड़ों को बनाने के लिए बरसात मौसम में अधिक समक्ष बारिश के पानी को इकट्ठा किया जा सकता है। वर्षा का जल संचयन प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष दोनों तरीकों से भूमि के जलस्तर को फिर से बनाने में मदद करता है। भारत और दूसरे देशों के पहाड़ी और रेगिस्तानी क्षेत्रों में बहुत असरकारी होता है।

यह कार्यक्रम मुख्य अध्यापक वीरेंद्र की अध्यक्षता में किया गया इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर की तरफ से आए हुए ज्योति कुमारी की मौजूदगी में संपन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *