आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। सतलुज यूथ एवम् ईको क्लब राजकीय उच्च विद्यालय बध्यात के सौजन्य से विभिन्न गतिविधियाँ करवाई गई जिनमें कविता पाठन, प्रश्नोत्री प्रतियोगिता, पेंटिंग , गायन, समूह गायन , मॉडल प्रदर्शनी आदि मुख्य गतिविधियां रही। सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l इन सभी प्रतियोगिताओं में मुख्य आकर्षण इन नन्हें वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए मॉडल रहे । मॉडल प्रदर्शनी में जल संरक्षण “थीम” के ऊपर मॉडल बनाए गए जिनमें गीतांजलि तथा रितिका के मॉडल को प्रथम स्थान, हिमांशी, मनु, वंशिका तथा कृतिका के मॉडल को द्वितीय स्थान और हेमराज, अंश, देवांश, रिशव तथा शिवम के मॉडल को तीसरा स्थान मिला।
प्रश्नोत्री प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में रिहाना, अर्णव और रितिका ने प्रथम स्थान, जतिन, देशराज और अक्षित ने दूसरा स्थान, तबरेज, भूमिका एवम् सारा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में मनु तथा गीतांजलि ने प्रथम स्थान, शिवम और रोहित ने दूसरा तथा हेमराज व सतीश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इन सभी प्रतियोगिताओं तथा गतिविधियों के दौरान स्कूल मुख्याध्यापक डॉ रमेश शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती कमलेश कुमारी, यूथ एवम् ईको क्लब प्रभारी सुनीता शर्मा तथा अन्य अध्यापकों में संजीव सुमन, अरूण भारद्वाज, विपिन शर्मा, नीना शर्मा, शचि मोहन, चंद्रकांता, रश्मि गौतम, राम प्यारी तथा बी एड प्रशिक्षु अध्यापक ममता, रीमा तथा शालिनी आदि मौजूद रहे। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा अन्य प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।