बिलासपुर: पूर्व जिला भाषा अधिकारी डॉ. अनीता शर्मा की ‘चेहरों की किताब’ का लोकार्पण 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। संस्कृति भवन बिलासपुर में सेवानिवृत्त जिला भाषा अधिकारी डॉ. अनीता शर्मा के काव्य संग्रह ‘चेहरों की किताब’ का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय सेना के आप्रेशन पराक्रम में विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित ब्रिगेडियर जेएस वर्मा रहे, जबकि अध्यक्षता साहित्यकार डाक्टर अशोक गौतम ने की।

इस गरिमापूर्ण साहित्यिक समारोह में लगभग चालीस साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जे एस वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर अनीता शर्मा के इस काव्य संग्रह में एक से बढ़कर एक सुरुचिपूर्ण कविताएं पाठकों को पढ़ने को मिलेंगी। ये कविताएं पाठक को जीवन के विभिन्न रहस्यों से पर्दा उठाने व सोचने समझने के लिए मजबूर करेंगी। साहित्यकार डाक्टर अशोक गौतम ने कवियत्री को उनकी अच्छी कविताओं हेतु साधुवाद देते हुए कहा कि पाठक कविताओं को पढ़ते पढ़ते इनकी लय और ताल में खोता चला जाता है। यही डॉ. अनीता शर्मा के काव्य संग्रह चेहरों की किताब की सफलता व सार्थकता है।

डॉ. हेमा ठाकुर ,साहित्यकार रत्न चंद निर्झर, जीत राम सुमन ने भी डॉक्टर अनीता शर्मा के काव्य संग्रह बारे चर्चा परिचर्चा में भाग लिया। रितेश गुप्ता, प्रकाश शर्मा व प्रकाश वर्मा के मधुर गीतों व भजनों ने कार्यक्रम में खूब समां बांधा। डॉ. अनीता शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य अतिथियों व साहित्यकारों का स्वागत किया।

जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने सभी का धन्यवाद करते हुए इस कार्यक्रम को बेहद सफल बताया।

गौरतलब बात यह रही कि इस साहित्यक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंबई से विशेष रुप से डॉ. अनीता शर्मा की बेटी सुरभि शर्मा जोकि फिल्म मेकिंग में काम कर रही है तथा विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है भी पहुंची थी । पालमपुर से डाक्टर अनीता शर्मा के बड़े भाई साहब आनंद गोपाल शर्मा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विशेष रुप से पहुंचे हुए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *