आवाज़ ए हिमाचल
श्री नयनदेवी जी (बिलासपुर)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में कोट कहलूर थाना पुलिस ने दबट जंगल में 800 लीटर लाहन (कच्ची शराब) नष्ट की है। हालांकि मौके पर कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दबट जंगल में अवैध शराब बनाने की सूचना मुखबिर से मिली थी।
थाना प्रभारी बलबीर सिंह की अगुवाई में एक टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी की। इस दौरान जंगल में चार जगहों पर शराब की भट्टी लगी हुई मिलीं। भट्टी के साथ ड्रमों में लाहन पाई गई, जिसे भट्टी के साथ मौके पर नष्ट कर दिया। डीएसपी श्री नयना देवी विक्रांत बोंसला ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही।