बिलासपुर पहुँचने पर हिमाचल क्रिकेट टीम के हैड कोच अनुज पाल दास का भव्य स्वागत

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
              अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
30 दिसंबर। अभी हाल में जयपुर में संपन्न हुई विजय हजारे क्रिकेट ट्राफी के विजेता हिमाचल टीम के हैड कोच अनुज पाल दास बीती शाम अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे । जहां पर विभिन्न खेल संगठनों के साथ अन्य समाजसेवी संगठनों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। धर्मशाला से बिलासपुर पहंुचे अनुज पाल दास का बीसीसीआई टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य तथा बिलासपुर क्रिकेट एसोशिएशन के सचिव विशाल जगोता ने उन्हें शाॅल व टोपी पहनाकर अभिनंदन किया। नाॅर्थन इंडिया पत्रकार एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार,बंदला पंचायत के प्रधान सतीश ठाकुर, जबकि जिला साइक्लिंग एसोशिएशन के संयोजक जितेंद्र ठाकुर, हाॅकी बिलासपुर के सोशिल मीडिया प्रभारी अनिरूद्ध शर्मा, व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्ष कर्ण चंदेल,

माॅर्निग क्रिकेट क्लब के वरिष्ठ उपप्रधान निशांत शर्मा, सचिव सिद्धार्थ ग्रेवाल, सागर व्यू होटल के मालिक राजेंद्र सिंह गुड्डू तथा संजय पटियाल सहित उनके दोस्तों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एचपीसीए हैड कोच अनुज पाल दास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत गौरव का विषय है। इतना बड़ा खिताब हिमाचल के लिए आना वास्तव में हर खिलाड़ी और हर खेल प्रेम को गौरवान्वित करता है। उन्होंने कहा कि इस जीत में सबसे बड़ा योगदान एचपीसीए द्वारा खिलाड़ियों के लिए मुहैया करवाई खेल सुविधाओं का है। जिसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, एचपीसीए निदेशक तथा बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष अरूण कुमार धूमल बधाई के पात्र हैं। अनुज पाल दास ने कहा कि इस टीम को प्रशिक्षण शिविर बिलासपुर में लगा था,

तथा यहां की आवोहवा में तप कर जो सभी टीम सदस्यों ने कमाल कर दिखाया है वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने हिमाचल टीम की जीत की तुलना अपने विश्वकप से की है, उनका यह संदेश कई मायनों में हिमाचल टीम को हौंसला देगा। वहीं बीसीसीआई टूर्नामेंट कमेटी सदस्य विशाल जगोता ने अपने रणजी खिलाड़ी तथा एचपीसीए हैड कोच को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को हिमाचल और बिलासपुर के क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत के रूप में बताया है। इस अवसर पर जितेंद्र ठाकुर, सतीश ठाकुर, करप्रीत, नरेंद्र, अनिरूद्ध शर्मा, सिहड़ा पंचायत के उपप्रधान विपिन ठाकुर, रावमापा कन्या के पीटीए अध्यक्ष अतुल पाल, पंकज, कर्ण, अनिरूद्ध, निशु व मन्नू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *