बिलासपुर: पटवारी व कानूनगो को आ रही समस्याओं पर किया विचार-विमर्श

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। संयुक्त पटवारी एवं कानूनंगो महासंघ जिला बिलासपुर की साधारण बैठक पटवारवृत सेउ में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील दत जोशी द्वारा की गई। बैठक में क्षेत्रीय स्तर पर पटवारी एवं कानूनगो को आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया। मुख्य तौर पर चर्चा की गई कि जिला में लंबे समय से कानूनगो के अधिकतम पद रिक्त चल रहे हैं, जिसके फलस्वरुप निशान देही व अन्य कार्य लंबित पड़ रहे है।

उन्होंने बताया कि जिला में विभागीय परीक्षा उतीर्ण पटवारीयान को कानूनगो पदोन्नत किया जाए, ताकि कार्य समयबद्व तरीके से किए जा सके।

उन्होंने बताया कि काफी पटवारवृत क्षेत्र में अंशकालीन कर्मचारिचारियों के पद रिक्त चले हुए हैं, जिनको जल्द से जल्द भरा जाए। जिला में नव सजित पटवारवृतों में दो वर्ष बीत जाने के बाद भी पैमाइश संबंधी उपकरण व फर्नीचर मुहैया नहीं करवाया गया है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्यभाार देने पर प्रताड़ित किया जा रहा है, जो सही नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए।

इस मौके पर सचिव भरत भूषण, वरिष्ठ उपप्रधान बबलू राम, निखिल राणा, शशि जसवाल, रमेश कुमार, अमीं चंद, राजकुमार, अजय कुमार, रजत कुमार, अंकुर शर्मा, शुभम धीमान व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *