आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। ग्राम पंचायत पंजगाई की गलियों में पाइप लाइन बिछाने के निर्माण कार्य के दौरान पक्के रास्ते को उखाड़ा जा रहा है, जिस कारण स्थानीय लोगो को अपने दो पहिया वाहन बैरी शिमला बाया गूगा घाट सड़क के किनारे पर पार्क करने पड़ रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों का कहना है की सड़क के किनारे उनके वाहन बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है।
स्थानीय शिवसिंह वर्मा ने बताया की कुछ दिन पूर्व उनकी बाइक जोकि किसी के घर के साथ खड़ी की थी,से स्थानीय दो युवा पेट्रोल चुराते हुए सीसी कैमरे में नजर आए थे। स्थानीय लोगो का कहना है की पंजगांई में नशे का कारोबार जोरो पर है और नशा सेवन करने वाले अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए कई बार बड़े और छोटे वाहनों से चोरियों की वारदात को अंजाम पहुंचा चुके है। उन्होंने पंचायत प्रधान एवं पुलिस विभाग से आग्रह करते हुए कहा कि उनके वाहनों की सुरक्षा के लिए इस क्षेत्र में सेवा बढ़ाएं।
ग्राम पंचायत उपप्रधान रविकांत शर्मा का कहना है कि पंजगाई में वैसे भी काफी समय से समाज के इन उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि पंजगाई में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए रात्रि सेवा बड़ाई जाए।