आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
25 फरवरी।बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में चल रही अंडर-19 अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में बिलासपुर ने कुल्लु को बड़ी आसानी से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। सुबह टास जीत कर बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें बिलासपुर ने 45.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 216 रन बनाए। इसमें अनर्व भारद्वाज ने सर्वाधिक 40 रन बनाए जबकि गिरीराज सोनी ने 28, सचित शर्मा ने 20, आर्यव्रत शर्मा ने 28, प्राकुल सोनी ने 24 और कार्तिक शर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया। कुल्लु की ओर से विनय ठाकुर ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए जबकि अरमान बाली, दक्ष नारायण, यषवीर, वृंदेश आर्यन डोगरा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुल्लु की टीम कुछ विषेश असर नहीं दिखा पाई और 34.1 ओवरों में कुल 126 रनों पर ढेर हो गई। कुल्लु की ओर से वृंदेष आर्यन डोगरा ने 23, दक्ष नारायण ने 21राहुल ने 22, विनय ठाकुर ने 19 और पारस पराशर ने 13 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से कार्तिक शर्मा ने पांच विकेट चटकाए जबकि हर्शित ठाकुर ने चार और आर्यव्रत शर्मा ने एक विकेट हासिल किया। बिलासपुर क्रिकेट संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आरके रघु ने बताया कि बिलासपुर का अगला मैच अब शुक्रवार को शिमला के साथ इसी मैदान में होगा।