बिलासपुर: जुखाला पंचायत में यूको बैंक ने जन सुरक्षा संतरिप्ती अभियान के तहत लगाया शिविर 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जन सुरक्षा संतरिप्ती अभियान के तहत जिला अग्रिणी बैंक यूको बैंक जुखाला शाखा द्वारा पंचायत घर जुखाला में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अग्रिणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता ने सभी लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा लोगों को इसके फायदे से अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि नाम मात्र शुल्क देकर हम अपना बीमा करवा सकते हैं, ताकि किसी अनहोनी होने पर परिवार की आर्थिक सहयता हो सके। उन्होंने कहा कि पहले आमिर लोग ही इसका फायदा लेते थे क्यूंकि बीमा करवाने का शुल्क बहुत ज्यादा होता था जिसे गरीब लोग सहन नहीं कर सकते थे परन्तु अब प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के चलते उन्होंने इन योजनाओ को चलाया है, ताकि गरीब लोग भी इसका फायदा उठा सके। इस शिविर में लोगों ने 5 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व 11 प्रधानंत्री सुरक्षा बीमा पोलिसी ली।

इस मौके पर जिला विकास प्रबंधक नावार्ड सतपाल चौधरी, वितीय साक्षरता सलाहकार बी.डी. संख्यांन, यूको आरसेटी निदेशक ऍमआर भारद्वाज, यूको बैंक जुखाला शाखा प्रबंधक विजय भारद्वाज जुखाला पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस शिविर में करीब 100 लोगो ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *