आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
4 मार्च। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में अंग्रेज़ी विभाग द्वारा मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो बंदना वैद्य ने की। उन्होंने इस विषय पर अपना महतवपूर्ण व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों को लाभांवित किया।
इस कार्यक्रम में सभी संकायों एवं सभी कक्षाओं के 60 विद्याथियों ने भाग लिया। इस मॉक इंटरव्यू में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के साक्षात्कारों से रू-ब-रू करवाया गया। इसमें 15 विद्यार्थियों को अभ्यर्थी के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस साक्षात्कार के माध्यम से सभी विद्यार्थियों ने वास्तविक साक्षात्कार के लिए अपने को तैयार करने के तरीके सीखें।
इस मॉक इंटरव्यू का आयोजन अंग्रेज़ी विभाग की सहायक आचार्या डा वीना शर्मा द्वारा किया गया। साक्षात्कार पैनल में इतिहास की सहायक आचार्या प्रो हेमलता भी मौजूद रही। उन्होंने भी साक्षात्कार के विषय पर विद्यार्थियों का बहुत ज्ञानवर्धन किया।
विद्यार्थियों, विशेषकर तृतीय वर्ष के छात्रों ने बताया कि यह मॉक इंटरव्यू उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ और ये उन्हें निसंदेह ही संभावी भविष्य में वास्तविक साक्षात्कार का सामना करने में उपयोगी साबित होगा।