- सायर मेले में लगेंगा पहाड़ी, पंजाबी व हिंदी गानों का तड़का
- कब्बडी के विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए का मिलेगा नगद इनाम
- खिलाडियों के रहने व खाने पिने का फ्री में होगा प्रबंध
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। दावीं घाटी में 17 सितम्बर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सायर मेले में इस बार प्रदेश स्तरीय कबड्डी मुकाबले करवाए जा रहे हैं। यह मुकाबले सीनियर व जूनियर दो वर्गों में बांटे गए हैं।
गौरतलब है कि 17 सितम्बर को मेले का आगाज हो जायेगा, जिसमें श्री नैना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, जबकि मेले का समापन 19 सितिम्बर को होगा, जिसमें केन्द्रीय सुचना एवं प्रसारण तथा खेल कूद मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे तथा सभी विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित करेंगेजीतू संख्यांन, सर्वजीत मट्टू व राखी के नाम रहेगी सायर मेले की सांस्कृतिक संध्याए।
इस बारे में जानकारी देते हुए सायर मेला समिति के खेलकूद प्रभारी प्रदीप ठाकुर ने बताया कि इस बार इस मेले में पुरुष वर्ग के कबड्डी मुकाबले करवाए जा रहे है, जिसमें सीनियर वर्ग में विजेता टीम को 21 हजार नगद इनाम के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं सीनियर वर्ग की उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए नगद इनाम दिया जाएगा। वहीँ जूनियर वर्ग में विजेता टीम को 6100 रु तथा उपविजेता टीम को 5100 रु इनाम दिया जायेगा। प्रदीप ठाकुर ने बताया कि जूनियर वर्ग की टीम के खिलाडियों को अपने साथ अपना आधार कार्ड या अन्य कोई भी दस्तावेज जिसमें उनकी जन्मतिथि तथा पहचान अंकित हो वो लाना पड़ेगा इसके बिना खलेने की अनुमति नही दी जाएगी। सभी टीमों को मेले के शुभारम्भ वाले दिन 17 सितम्बर को मेले समिति के पास अपनी अपनी टीमो का पंजीकरण करवाना होगा। इसके अलावा महिला तथा पुरुष वर्ग में रस्साकस्सी मुकाबले करवाए जायेंगे।
उन्होंने बताया की सभी खिलाडियों के रुकने तथा खाने-पीने का प्रबंध समिति द्वारा किया जा रहा है। सभी विजेता खिलाडियों को केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथो इनाम के साथ सम्मानित करवाया जायेगा। वहीं मेले के सांस्कृतिक प्रभारी रूपेश भट्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेले में दिन के समय जिला भर के स्कूल, कॉलेज, डाईट तथा महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जायेंगे।
वहीं, रात्री सासंकृतिक संध्याओ में जाने माने गायक लोगों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने बताया की मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में कोल डैम फेम जीतू संख्यांन तथा चंडीगढ़ की गायिका दीपिका लोगो का मनोरंजन करेंगे। मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सिरमौर के नाटी किंग ठाकुर रघुवीर सिंह तथा रोपड़ की सर्वजीत सिंह मट्टू हिमाचली तथा पंजाबी तड़का लगायेंगे। वहीँ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में चंबा के इशांत भारद्वाज तथा बिलासपुर की राखी गौतम हिंदी पहाड़ी तड़का लगायेंगे। इन सांस्कृतिक संध्याओ में रूपेश भट्टी मंच सञ्चालन का कार्य करेंगे तथा चांदनी डांस ग्रुप की लड़कियां अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी। स्टेज पर बैंड का जिम्मा लक्की बैंड तथा साउंड का जिम्मा ठाकुर साउंड घागस को सौंपा गया है। इस जिला स्तरीय मेले में किसानों, बागवानो, पशु पलकों तथा विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियाँ लगाईं जाएँगी। मेले में आने वाले लोगों को मेला समिति द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, ताकि किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।