लोगों के घर गिरे, कोई भी सहायता नहीं मिली
आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र में नैन गुजरां तथा अमरपुरा में भारी वर्षा के कारण काफी नुकसान हुआ है। और इसमें लोगों के घरों को क्षति पहुंची है। अमरपुरा गांव के निवासी सीताराम ने जानकारी देते हुए बताया कि अब उन्हें यह समस्या पैदा हो गई है कि रहने के लिए कोई भी ठिकाना नहीं मिल रहा है। जब उनका पूरा मकान गिर चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार और प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की कोई सहायता उन्हें नहीं मिली है। सारा परिवार परेशान है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार पड़ोसी लोगों तथा रिश्तेदारों के घरों में रह रहे हैं। नैन गुजरां गांव के निवासी महेंद्र सिंह अभिषेक का मकान भी जमीदोज हो चुका है। नंदलाल ने बताया कि उसका अपना मकान तथा उसके दोनों पुत्रों रविंद्र और मंगल सिंह का नया मकान भी गिर चुका है। उन्होंने बताया कि घुमारवीं के एसडीएम मौके पर आए थे तथा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे लेकिन उसके बाद कोई भी आधिकारी मौके पर नहीं आया और ना ही उन्हें किसी प्रकार की कोई सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात तो यह है कि वर्तमान विधायक भी यहां पर नहीं पहुंचे और इन परिवारों से नहीं मिले।
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी का भी कोई बड़ा नेता उनसे मिलने नहीं आया है। इन सभी ने गुहार की है कि उनकी सुध ली जाए और उनके क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा में दिया जाए। उन्होंने बताया कि घरों के आसपास की जमीन भी बह गई है तथा वहां पर भी मकान बनाने लायक जमीन नहीं बची है।