आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
23 अक्टूबर।बिलासपुर जिला में 24 अक्तूबर को विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 10 से 2 बजे तक का रहेगा। उन्होने बताया कि बचत भवन घुमारवीं सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भराडी, कुटेडा, हरलोग, हटवाड प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र मैहरीकाथला, दधोल, तल्याना, उप स्वस्थ्य केन्द्र सलौहं, पध्याँन, पटेर, हम्बोट, कशोल, दाबला, डंगार, लेठवी, टकरेडा, कोठी, मल्यावर, डुमेहर, तलवाडा मे होगा। नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पंजगाई प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र बागी सुंगल, राजपुरा, मलोखर, भजुन, नम्होल, मन्डीमाणवा, भाड़ेतर, छडोल उप स्वस्थ्य केन्द्र गुगा भटेड, बैरी, धारटटोह, चरणमोड़, कोठीपुरा, तरेड, चांदपुर-1, बामटा, सलनु, कुड्डी, चम्यौंण, निचली भटेड, आयुर्वैदिक स्वस्थ्य केन्द्र कन्दरौर, सुई सुरहाड मे होगा !
नागरिक चिकित्साल्य घवाडल प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वैहण, भाखड़ा, गुरु का लाहौर, बैहल, तरसुह उप स्वस्थ्य केन्द्र मंड्याली, लखाला, मे टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गए हैं
नागरिक चिकित्साल्य बरठी सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र झन्डूत्ता, तलाई प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र गेहडवीं, पनौल, ऋषिकेश, कपाह्डा, कलोल, गाह घोड़ी, भुहाड, उप स्वस्थ्य केन्द्र बाला, खालसाई, कोटलु, मलागन, नग्यार, बलडा, समोह, फटोह, करलोटी, ढोलग, मलरौव, बैहना जट्टां, डिग्री कॉलेज झन्डूत्ता मे होगा ।
एम्स कोठीपुरा बिलासपुर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गए हैं। इन सभी टीकाकरण केन्द्रो मे सुबह 10 बजे से 3 बजे तक लोगों का टीकाकरण होगा और क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया हैं। इसमे दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक प्रतिदिन (हररोज) लोगों का टीकाकरण होगा ।