आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
04 सितम्बर । बिलासपुर उपायुक्त पंकज राय ने जिला पुस्तकालय का दौरा किया और पुस्तकालय में पाठ्य कर रहे पाठकों से बातचीत की। पाठकों द्वारा उपायुक्त के समक्ष समस्याएं रखी गई जिसमें पेयजल की समस्या, पुस्तकालय के खुलने और बंद के समय और अतिरिक्त बैठने की व्यवस्था जैसी समस्याएं शामिल रही। उपायुक्त ने इन समस्याओ पर तरुंत कार्यवाही करते हुए जिला पुस्ताकालय के समय में बढ़ोतरी कर अब इसे सुबह आठ से शाम आठ बजे तक खोलने के निर्देश दिए ! वही पाठकों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए पुस्तकालय में वाॅटर एटीएम स्थापित किया जाएगा।
पुस्ताकालय के समय की बढ़ोतरी करने से पाठक वर्ग व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए पर्याप्त सुविधा समय मिल पाएगा। उपायुक्त ने बताया कि पाठकों की सुविधा के लिए पुस्तकालय में बैठने की क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा और एक अतिरिक्त कमरें को खोलने की व्यवस्था की जाएगी जहां पाठकों की बैठने के लिए बैंच भी लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक पाठक को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पुस्तकालय के जीर्णोद्वार के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है जिसमें से अधिकतर राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वे समय-समय पर पुरस्तकालय की व्यवस्था की समीक्षा करते रहेंगे।