- लुहणू मैदान में जिला एवं सत्र न्यायालय-11 ने बार काउंसिल प्रेसीडेंट-11 के बीच हुआ मैच
- मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नितिन मित्तल ने की शानदार बल्लेबाजी
- -कप्तान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चिराग भानु ने 19 रन देकर चटकाया एक विकेट
आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। लुहणू क्रिकेट मैदान में जिला एवं सत्र न्यायालय-11 और बार काउंसिल प्रेसिडेंट-11 के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिला एवं सत्र न्यायालय-11 ने कड़े मुकाबले में बार काउंसिल प्रेसिडेंट-11 को चार विकेट से मात दी।
प्रेसीडेंट-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 159 रन बना। इसमें सर्वाधिक विनीत ने 40 और नवजोत ने 28 रनों का योगदान दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-11 की ओर से कप्तान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चिराग भानु ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश घुमारवीं हितेंद्र शर्मा ने तीन ओवर में नौ रन देकर एक विकेट हासिल किया।
न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी बिलासपुर एकांश कपिल ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया और मुकेश ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला एवं सत्र न्यायाधीश-11 ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बिलासपुर नितिन मित्तल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 रन, एकांश कपिल ने सात, सुमन कुमार ने 30 रन, मुकेश ने 22, साहिल ने 15 और नवनीत ने 12 रन का योगदान दिया। बारिश से मैच बाधित हुआ। अंतिम छह ओवर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश-11 को 58 रन की आवश्यकता थी। टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विजय ठाकुर और अधिवक्ता रत्न लाल शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेशन डिविजन के समस्त अधिकारी और अधिवक्ता नेहा शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।