बिलासपुर: चारों विधानसभा क्षेत्रों में 9 उम्मीदवारों ने वापिस लिए अपने नामांकन पत्र : पंकज रॉय

Spread the love

 अब 29 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पंकज रॉय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विधानसभा चुनाव-2022 में बिलासपुर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 38 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। उन्होंने बताया कि चुनाव नामांकन पत्र लेने की अंतिम दिन 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है।

उन्होंने बताया कि 46-विधानसभा क्षेत्र झण्डूता से 2 उम्मीदवारों प्रेम सिंह, और बीरू राम किशोर ने नामांकन पत्र वापिस लिए हैं, जबकि 47-विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं से बृज लाल व बनीष कुमार ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिए हैं। इसी प्रकार 48-विधानसभा क्षेत्र सदर से तीन उम्मीवदारों नंद लाल, पंकज कुमार तथा तिलक राज ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिए हैं और 49-विधानसभा क्षेत्र श्रीनयना देवी जी में दो उम्मीदवारों अमर सिंह व राम पाल ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि झंण्डूता विधानसभा क्षेत्र में 7 उम्मीदवार, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 8 उम्मीदवार, बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 9 उम्मीदवार तथा श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र में 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *