आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। अनुसूचित जाति जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक भगेड़ में जिला प्रधान एवं सेवानिवृत डीएसपी सीता राम कौंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुईं। बैठक में आगामी 14 अप्रेल को भारत रतन डा. बीआर अंबेडकर की जयंती मनाने को लेकर की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीएस धूलिया ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि घुमारवीं शहर के साथ बने अंबेडकर भवन में यह भव्य आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के लिए बेहतरीन काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा, ताकि अन्य लोग भी इनके प्रेरित होकर समाज के उत्थान में काम करें। उन्होंने कहा कि इस दिन जिले में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बनाए गए छह खंडों से लोग घुमारवीं में पहुंचेगी। चूंकि यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय है, इसलिए पूरे प्रदेश से लोग घुमारवीं आएंगे। उन्होंने बताया कि श्री नयना देवी जी और सदर तथा झंडूता खंड के लोग भगेड़ में एकत्रित होंगे। जहां से शोभायात्रा की शक्ल में घुमारवीं बाजार का चक्कर लगाते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मैरीट में आने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा तथा बुद्धिजीवी व्यक्तियों द्वारा बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर जी की जीवनी व संघर्ष के बारे में प्रकाश डाला जाएगा। डीएस धूलिया ने बताया कि आयोजन को लेकर समितियों और उपसमितियों का गठन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अपने हितों के लिए पहली बार सकारात्मक सोच के साथ एकजुट हुए सभी समुदाय के लोगों द्वारा संयुक्त रूप से मनाए जाने वाला यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। वहीं संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महामंत्री नंद लाल आचार्य ने कहा कि इस समागम को मनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ समाज को यह उत्सव मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसलिए सभी लोग इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें। इस बैठक में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अधिकांश पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।