बिलासपुर: ग्लोरी स्कूल में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा चलाया गया कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के तहत बीसीसीआई सदस्य व क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विशाल जगोता के नेतृत्व में आज बिलासपुर के ग्लोरी पब्लिक स्कूल में एक मुट्ठी माटी एकत्रित की गई, जिसमें स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्या, बच्चों खासतौर पर नर्सरी के बच्चों कलश में मिट्टी डालने को भरपूर उत्साह दिखाया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ग्लोरी पब्लिक स्कुल के प्रबन्धक जे एस वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि व बीसीसीआई सदस्य व क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विशाल जगोता ने विशेष अतिथि के रुप मे शिरकत की। इसके साथ कार्यक्रम में क्रिकेट संघ के एग्जिक्यूटिव सदस्य अनिरुद्ध शर्मा व करप्रीत मेहता, ड्रीम इलेवन के डायरेक्टर सचिन व व्यास रक्तदाता समिति के अध्यक्ष कर्ण चन्देल ने भी अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में गौरी शर्मा, सृष्टि रावत, सनाया भट्टा, शरन्या, अमूल्या व अक्षित ने मेरी माटी मेरा देश विषय पर अपना व्यक्तव्य दिया।

इस अवसर पर विशाल जगोता ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा किया जा रहा है। उस माटी को एकत्रित करनेका उद्देश्य भारत के हर घर से माटी के 75000 कलश एकत्रित कर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर के जय जाएगा। जहां शहीदों की याद में अमृत वाटिका में इस माटी को डाल जाएगा। जिससे कभी आप वहां जाएं तो आपको यह गर्व हो कि आपके घर से भी माटी इस अमृत वाटिका में डली है।

उन्होंने कहा इससे पूर्व भी गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाने के लिए हर घर से लोहा एकत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि आप सभी को यह ध्यान रखना चाहिए आप सभी को अपने घर के अलावा घर के बाहर भी स्वच्छता को चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपको अपने गुरुओं का भी सबसे पहले सम्मान करना चाहिए। स्कूल प्रभंधक जेएस वर्मा ने सबका धन्यवाद किया। स्कूल प्रभंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापकों ने विशाल जगोता को माटी का कलश भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *