आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
12 जुलाई। गुरु व्यास रंगनाथ महोत्सव के दूसरे दिन चमच दौड़, निबन्ध लेखन, चित्रकला व लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता करवाई गई। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ एथलेटिक्स कोच भगीरथ ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। इसके अलावा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
गुरु व्यास रंगनाथ महोत्सव के प्रवक्ता कर्ण चन्देल ने बताया कि म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हर दिन शाम 5 बजे होगी। इसमें बच्चों व बड़ों के लिए अलग अलग प्रतियोगिता करवाई जाएगी।
कर्ण चन्देल ने बताया कि निबन्ध लेखन अंग्रेजी में कृतिन प्रथम, अविका द्वितीय, निबन्ध लेखन हिंदी में अपेक्षा प्रथम, नमन दूसरे, चित्रकला वर्ग क में इप्शिता प्रथम, अवंतिका दूसरे, ख अरिस्ता प्रथम, कृतिन दूसरे, चम्मच दौड़ में अपेक्षा प्रथम, आलिया दूसरे स्थान पर रहे।
कबड्डी में वरिष्ठ वर्ग में बिलासपुर क्लब ने जहाँ बिलासपुर स्पोर्ट्स कबड्डी क्लब को 15-12 से पराजित किया वहीं कनिष्ठ वर्ग में कहलूर कबड्डी टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा कबड्डी टीम को 20-14 से पराजित किया।
पतंगबाजी में अभिषेक प्रथम, आदित्या दूसरे स्थान पर रहे। कर्ण चन्देल ने बताया महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में वरिष्ठ पत्रकार, कवि, लेखक व साहित्यकार कुलदीप चन्देल ने कहलूर रियासत के बारे में बताया।
बिलासपुर के उभरती हुई गायिका कुमारी श्रुति ने धोलरे रा राजा ब्याहने कुल्लू जो आया, कपड़े धोवा, इशारों इशारों, कोठे ते आ माहिया व जुगनी जैसे अनेक गाने गाकर श्रोताओं को खूब झुमाया।
इस अवसर पर गुरु व्यास पूर्णिमा रंगनाथ महोत्सव के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, स्वागत कमेटी के अध्यक्ष विजयराज, रितेश मेहता, सांस्कृतिक कमेटी अध्यक्ष सुशील पुंडीर, रितेश मेहता प्रवक्ता व व्यास रक्तदाता समिति अध्यक्ष कर्ण चन्देल व केतन मेहता मौजूद रहे।