बिलासपुर के NSS यूनिट ने आपदा राहत कोष में दिया 1.22 लाख का अंशदान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 बिलासपुर। बिलासपुर जिला से भारी बारिश के कारण आपदा में विस्थापित परिवारों को सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वीरवार को जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओ के एनएसएस यूनिट्स ने मुख्यमंत्री राहत कोष में आपदा पीड़ितों के लिए 1 लाख 22 हजार 911 रुपए का चेक उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक को भेट किया।

इस अवसर पर एनएसएस के जिला समन्वयक सरोज कुमारी सहित अन्य अधिकारी और एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने इस सहयोग के लिए अधिकारियों और स्कूली छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया। इन 22 स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानी कोटला 10570, कल्लर स्कूल 18350, नाल्टी स्कूल 5100, कलोल स्कूल 500, कपाहडा स्कूल 12035, गेहडवी स्कूल 2250, भराडी स्कूल 1499, छात्र स्कूल घुमारवी 12540, चान्दपुर स्कूल 3200, बरमाणा स्कूल 7800, पंजगाई स्कूल 11300,जुखाला स्कूल 1100, जगातखाना स्कूल 11000, मोरसिघीं स्कूल 1700, हटवाड स्कूल 1100, औहर स्कूल 4100, स्वाहण स्कूल 5720, जुखाला स्कूल 1100, नखलेहडा स्कूल 3100, झण्डुता स्कूल 4337, छात्रा स्कूल बिलासपुर 1325, छात्र स्कूल बिलासपुर 2185 और रघुनाथपुरा स्कूल ने 2100 रूपये का सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *