आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। हिमाचल में नर्सिंग छात्रा से रैगिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के नर्सिंग संस्थान में प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ रैगिंग की शिकायत हुई है। पुलिस ने पीडि़त छात्रा की शिकायत के आधार पर मामले में संलिप्त नर्सिंग संस्थान की छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नर्सिंग संस्थान में सीनियर छात्राओं की ओर से लगातार जूनियर छात्रा को प्रताडि़त किया जा रहा था, जिसके चलते छात्रा ने परेशान होकर देर रात ऑफलॉक्स ओर एजिथ्रोमईसन दवाइयों का अतिरिक्त सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर छात्रा को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए पहुंचाया गया। अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त छात्रा के बयान दर्ज किए, जिसके चलते पुलिस की ओर से रैगिंग का मामला दर्ज किया गया।
उधर, इस बारे में एसपी बिलासपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने पीडि़त छात्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीडि़त छात्रा का कहना है कि लंबे समय से उसे सीनियर छात्रों की ओर से प्रताडि़त किया जा रहा था, जिसके चलते परेशान होकर उसने इस तरह का कदम उठाया है। पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। पीडि़ता ने नर्सिंग संस्थान के स्टाफ पर भी कई आरोप लगाए हैं।