आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
20 जून।युवाओं को सशक्त बनाने और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा वाईएलटीपी यानी कि यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम का सृजन किया गया है । बिलासपुर जिले की मार्कंडेय ऋषि भूमि मार्कण्ड में इस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों तथा बिलासपुर के अलावा पड़ोसी राज्यों के युवाओं ने भी भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 121 युवा शामिल हुए। जिन्होंने न केवल जीवन जीने की कला सीखी बल्कि एक सशक्त नेतृत्व क्षमता कैसे विकसित की जाए इसके बारे में भी जानकारी ली। जीवन में सक्षम होने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ युवाओं को जिम्मेदारी लेने और खुद को सक्षम बनाने का संकल्प दिलाया। गया यह प्रोग्राम 12 जून से आरंभ होकर 19 जून तक चला। जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक सैंसी शर्मा और उनकी टीम ने इन युवाओं को विभिन्न प्रकार के ज्ञान और अन्य गतिविधियों के माध्यम से बहुत कुछ सिखाया । युवाओं का मानना था कि इन सात आठ दिनों में उनमें बहुत ही सकारात्मक परिवर्तन आया है। सैंसी शर्मा ने बताया कि आर्ट ऑफ़ लिविंग ने इस परिवर्तन के लिए युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम को अपना माध्यम बनाया है, जिसके परिणामस्वरूप इसकी परियोजनाओं का कुशल और प्रभावी वितरण हुआ है। प्रेरित युवाओं को स्थानीय समुदायों से चुना जाता है और उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाता है। वाईएलटीपी व्यक्तिगत विकास और संचार कौशल पर ध्यान केंद्रित करता है। तनाव कम करने वाली श्वास तकनीकों के माध्यम से, व्यक्तियों को आंतरिक शांति मिलती है और समुदाय सेवा की भावना से एक साथ आते हैं। प्रतिभागियों को ग्रामीण परियोजनाओं के लिए स्वयंसेवक बनने के लिए प्रेरित किया जाता है। इन सत्रों में बोए गए बीजों का फल पूरे समुदाय द्वारा अनुभव किया जाता है।