बिलासपुर के मयंक वैद ने ने हांगकांग में जीता एशिया पैसिफिक काउंसिल अवार्ड

Spread the love

: हांगकांग में सर्वश्रेष्ठ बौद्धिक संपदा व्यवसायी के लिए मिला 2023 का अवार्ड
: गत वर्ष गिनीज आफ वल्र्ड रिकार्ड बुक में अपना नाम करवा चुके हैं दर्ज

वाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। लगातार दस दिनों तक ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए 421.95 किलोमीटर का कीर्तीमान बनाकर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड  रिकॉर्ड में पिछले साल अपना नाम कर बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश और भारत का नाम रोशन करने वाले मयंक वैद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मयंक वैद ने हांगकांग में सर्वश्रेष्ठ बौद्धिक संपदा व्यवसायी के लिए 2023 एशिया पैसिफिक काउंसिल अवार्ड अपने नाम किया है। बिलासपुर नगर के साथ लगते नोआ गांव के निवासी मंयक वैद एक भारतीय वकील और हांगकांग में प्रैक्टिस करने वाले सॉलिसिटर हैं। मयंक को 14 सितंबर को हांगकांग के रीजेंट होटल में भव्य स्वागत समारोह में इस सम्मान से नवाजा गया है। खुशी की बात यह है कि अब इस अवॉर्ड के कारण मयंक वैद को 16 नवंबर को न्यूयॉर्क में होने वाले ग्लोबल काउंसिल अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। जो कि बिलासपुर वासियों के लिए गौरव का विषय है। लेक्सोलॉजी एसोसिएशन ऑफ कॉरपोरेट काऊंसिल संस्था के सहयोग से 16वें वार्षिक ग्लोबल काउंसिल अवार्ड्स के लिए दुनिया भर में वकीलों और कानूनी विभागों का गहन विश्लेषण किया जाता है। कॉरपोरेट काउंसिल और लॉ फर्म पार्टनर्स से हजारों व्यक्तिगत नामांकन ग्लोबल काउंसिल अवार्ड्स को उन इन हाउस काउंसिल, दोनों टीमों और व्यक्तियों की स्पष्ट रूप से शोध कर उत्कृष्ट व्यक्तित्व का चयन करते हैं। ग्लोबल काउंसिल अवार्ड्स क्षेत्रीय पुरस्कार विजेताओं का चयन गोपनीय तरीके से किया जाता है, जिसमें यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व का चयन किया जाता है। यह चयन प्रक्रिया गोपनीय होने के साथ.साथ जटिल है। प्राथमिक उद्देश्य इन हाउस जिम्मेदारी के पूरे स्पेक्ट्रम में प्रदर्शित उपलब्धियों के लिए वकीलों को पुरस्कृत करना है। मयंक वैद दिवंगत डीआइजी अशोक कुमार और राज्य मानवाधिकार आयोग की पूर्व सदस्य स्वर्गीय नीरू वैद के सुपुत्र हैं। मयंक की शादी थेरेसा से हुई है और उनके चार बच्चे हैं। मयंक ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और 2001 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में कॉर्पोरेट लॉ फर्मों के साथ काम करके की। 2001 में मयंक को जर्मनी के स्टटगार्ट में जर्मन मुख्यालय में काम करने के लिए मर्सिडीज बेंज द्वारा नियुक्त किया गया था। 2001 से 2003 तक मयंक जर्मनी में इन हाउस वकील के रूप में काम कर रहे थे।2005 में मर्सिडीज बेंज ने मयंक को एक वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में पदोन्नत किया और उन्हें बीजिंग, चीन में काम करने के लिए भेजा। बीजिंग में मयंक ने चीन, कोरिया, ताइवान और हांगकांग के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) टीमों का पर्यवेक्षण किया। वर्तमान में मयंक वैद एक वरिष्ठ प्रबंधन निदेशक हैं जो शंघाई, सियोल, सिंगापुर और हांगकांग में वकीलों और इन हाउस विशेषज्ञों की एक टीम का प्रबंधन कर रहे हैं।

आज मयंक चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कोरिया, हांगकांग, सिंगापुर और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों सहित 14 देशों में इन हाउस और बाहरी परामर्शदाताओं के एक विस्तृत नेटवर्क का नेतृत्व और मैनेजमेंट कर रहे हैं। एशिया पैसिफिक काउंसिल अवार्ड प्राप्त करने वाले मयंक वैद ने बिलासपुर का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *