आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
13 फरवरी।लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर समाधान सुनिश्चित करने के लिए जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी के प्रागंण में 14 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुख राम चैधरी करेंगे। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के लिए विधान सभा क्षेत्र की 10 पंचायतें शामिल की गई है जिसमें ग्राम पचंायत बस्सी, धरोट, टोबा, कोटखास, दबट, मजारी, लैहड़ी, रोड जामन, तरसूह तथा गवालथाई शामिल है। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के लिए विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी की निर्धारित सभी पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (एक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पैंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मुत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों की स्वास्थ्य की जांच और निशुल्क दवाई उपलबध करवाई जाएगी।
उन्होने जनमंच कार्यक्रम के लिए शामिल की गई पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि वह प्रदेश सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए 14 फरवरी को जनमंच कार्यक्रम में निर्धारित स्थल व समय पर उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाएं।