आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
13 फरवरी।बिलासपुर में गुणवता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं देने में प्रख्यात फिनिक्स डाइग्नोस्टिक सेंटर में लेटेस्ट वर्जन की अल्ट्रासाऊंड मशीन से काम होना शुरू हो गया है। विष्वस्तरीय यह माॅडल हिमाचल में भी कुछ ही जिलो में है। जीई वाॅल्यूषन ई-8 अल्ट्रा साऊंड मशीन विश्व की सबसे बेहतरीन मशीनों में से एक है। यह जानकारी देते हुए एम्स दिल्ली से एमडी रेडियो डाइग्नोस्टिक एवं पीजीआई से सीनियर रेजीडेंसी (रजिस्ट्रारशिप) डिग्री के साथ एक दशक से ज्यादा अनुभव रखने वाली डा. स्वाति ठाकुर ने बताया कि मशीन से गर्भवती महिला के पेट में पल रहे शिशु के दिल की गति यानि हार्ट बीट या प्रोग्रेस का पता भी लगाया जाता है। शिशु के सिर से लेकर शरीर तक की ग्रोथ को भी सहजता से देखा जाता है। गर्भ में पल रहे शिशु के पेट, दिल के ईको फिटल की भी स्क्रीन पर दिखाने में यह मशीन कारगर है। डा. स्वाति ने बताया कि हड्डियों से लेकर मांसपेषियों के अल्ट्रा साऊंड के साथ- साथ छोटी-छोटी नसों की गतिविधियों को भी सहजता से देखकर रोग का पता लगाने में यह मशीन कामयाब है। उन्होंने बताया कि इस मशीन की स्पश्टता यानि क्लियरैटी अदभुत है। क्योंकि इसका रैज्यूलेशन बहुत हाई और उम्दा है। इस मशीन से इंटरनल अल्ट्रा साऊंड थ्री-डी व फोर-डी भी होता है। डा. स्वाति ठाकुर ने बताया कि कई बार सही बीमारी पकड़ में नहीं आती और सही तरीके से ईलाज भी नहीं हो पाता, जिससे भारी नुकसान हो सकता है। लेकिन जीई वाॅल्यषन ई-8 अल्ट्रा साऊंड मशीन से इंटरनल समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने बताया कि भले ही यह तकनीक नई हो लेकिन अल्ट्रा साऊंड के रेटस में कोई बदलाव नहीं है। इसके साथ ही डा. स्वाति ठाकुर ने बताया कि फिनिक्स डाइग्नोस्टिक सेंटर में नए वर्जन की सीटी स्कैन मशीन स्थापित हो रही है जो तीन चार दिनों में वर्किंग मोड पर आ जाएगी। इसमें 32 स्लाइस बेहतरीन रिजल्ट हैं, जिसका लाभ जिला एवं प्रदेशवासियों को मिलना शुरू हो जाएगा।