आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
12 फरवरी।सुपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन के बैनर तले 8 से 13 फरवरी 2024 तक चल रही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में आज 12 फरवरी को हिमाचल के दंपति ने गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।50 प्लस आयु वर्ग में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में कार्यरत एडिशनल एडवोकेट जनरल व पूर्व हाकी व हैंडबॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी तेजस्वी शर्मा ने डार्ट गेम में स्वर्ण पदक जीता, वहीं उनकी धर्मपत्नी आशु शर्मा ने 40 प्लस आयु वर्ग की महिला कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित किया।मौजूदा प्रतियोगिता में हिमाचल के लिए यह सम्मान प्राप्त करने वाला यह एकमात्र युगल जोड़ा रहा।