बैल एक व्यक्ति को पहले भी कर चूका है घायल
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत कोटलु ब्राह्मणा के तहत आने वाले डून गांव में एक महिला की बैल द्वारा मारने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव की विद्या देवी (75) पत्नी स्वर्गीय परसराम डून में दुकान से कुछ सामान खरीदकर अपने घर जा रही थी। घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर सड़क पर चल रहे बेसहारा बैल ने उसको टक्कर मारकर सड़क पर गिरा दिया। महिला सड़क पर गिरते ही काफी जख्मी हो गई। क्षेत्र के लोग उसे तुरंत घुमारवीं अस्पताल ले गए, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
क्षेत्र के लोगों जगतराम ठाकुर, प्रीतम सिंह, परमिंद्र सिंह, गज्जन सिंह, सीता राम, नारायण दास व प्रकाश चंद सहित अन्यों ने बताया कि इस बैल ने इससे पहले भी गांव के घनी राम शास्त्री को घायल कर दिया था, लेकिन अब इस बुजुर्ग महिला के बैल द्वारा मारे जाने से क्षेत्र के लोगों में बेसहारा पशुओं से डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी क्षेत्र की इस समस्या को स्थानीय विधायक व पंचायत में समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया।
बैल को भेजा जा रहा गौसदन
पशुपालन विभाग से डिप्टी डायरैक्टर विपिन कुमार ने बताया कि बैल द्वारा एक महिला को मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। उनकी टीम ने मौके पर जाकर उस बैल को बट इत्यादि लगाकर गौसदन को भेजा जा रहा है।