आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
10 जनवरी।उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने जुखाला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सायर मेले के आयोजन पर 16 सितम्बर को जिला बिलासपुर में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।इन आदेशो को जारी करने पर सायर मेला समिति जुखाला ने उपायुक्त बिलासपुर का आभार व्यक्त किया है।जिला स्तरीय सायर मेला समिति के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि यह बड़े गर्व की बात है कि उपायुक्त ने जुखाला में आयोजित होने वाले इस जिला स्तरीय मेले पर अवकाश घोषित किया है,इसके लिए पूरी सायर मेला समिति जुखाला तथा दावीं घाटी के लोगों ने उपायुक्त का आभार व्यक्त किया है।राजेश ठाकुर ने बताया कि इस मेले में दावीं घाटी के किसान , बागवान तथा पशुपालक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करते है तथा मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओ का भी आयोजन होता है,जिसमे प्रदेश के जानेमाने गायक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है।इसके अलावा मेले में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है।प्रतियोगिता में बड़े बड़े स्टार खिलाड़ी भाग लेते है।उन्होंने कहा कि छुट्टी घोषित होते ही मेला के नाम एक और बड़ी सफलता जुड़ गई है।सायर मेला के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महासचिव श्यामलाल,उप प्रधान अमर सिंह , गुलब्बा राम , संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष गोपाल ठाकुर , चेगू राम ठाकुर , मुख्य संरक्षण दौलत राम ठाकुर , देवराज शर्मा, पूर्व प्रधान अमर सिंह ठाकुर , बालकराम ठाकुर , अंजना चंदेल ,आरती ठाकुर ,बीडीसी मेंबर निभा ठाकुर ,हीरालाल ठाकुर , सुखराम , नितिन कौडल, पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर , लाल सिंह ठाकुर, जितेंद्र धीमान , पूर्व प्रधान प्यारेलाल शर्मा , बसंत राम ठाकुर , सुखराम नडडा , सदाराम ठाकुर , मनोहर लाल , परस राम , कृष्ण लाल ठाकुर , प्रदीप ठाकुर , रविंद्र ठाकुर इत्यादि ने उपायुक्त का आभार व्यक्त किया है।