आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
02 अगस्त । बिलासपुर जिला के चार बड़े प्रोजेक्टों फोरलेन, एम्स, हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज और रेलवे लाईन निर्माण कार्य में रोजगार देने में स्थानीय लोगों की हो रही अनदेखी का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने जिला प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है। संघर्ष की आगामी रणनीति तैयार करने के लिए 07 अगस्त को कंदरौर में जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रोजेक्टों से प्रभावित लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई जानी है ।
इसमें संघर्ष समिति का गठन कर बड़े स्तर पर आंदोलन की शुरूआत करने की रूपरेखा बनाई जाएगी । कंपनियों की ओर से रोजगार की शर्त लागू न करने पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय किया गया है।