आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, घुमारवीं/बिलासपुर। जिला बिलासपुर के घुमारवीं में पत्रकार महासंघ की बैठक जिला अध्यक्ष राम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक में पत्रकारिता क्षेत्र में एक जुटता बनाए रखने व पत्रकारिता के गिरते हुए स्तर के विषय पर चिंतन किया गया। इस बैठक में सर्वस्मति से प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री सुखविद्र सिंह सुक्खू से पत्रकारों को पेंशन सुविधा आरंभ करने की योजना आरंभ करने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि मंच संचालन संघ के महासचिव विजय कुमार ने किया। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे तथा संगठन की मजबूती के लिए बल दिया।
इस अवसर पर पंडित जय कुमार ने कहा कि स्वच्छ छवि, ईमानदारी से किया काम और लिप्सा रहित विकासात्मक पत्रकारिता का समावेश अत्यंत जरूरी है। यदि वर्तमान में पत्रकारिता पर आंच आ रही है तो इसके लिए कारण का विवेचन और समाधान आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के मूल्य गौण होने के पीछे के कारण खोजने होंगे। कलम कभी राजनेताओं या अधिकारियों के स्तुतिगान की परिचायक नहीं होती। यदि ऐसा हो रहा हो तो समझ लेना कि व्यवस्था गर्त की ओर जा रही है जिसका नुकसान न सिर्फ पत्रकारिता बल्कि समाज को भी होगा। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकारों पर आक्षेप हो रहा है तो मिलजुल कर समस्या का समाधान ढूंढना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा
कि पत्रकारों को एकजुट करना और होना आज की जरूरत है।
वहीं जिला प्रधान राम सिंह ने कहा कि अधिकारियों और नेताओं का स्तुतिगान करने वाले तथाकथित पत्रकार समाज का आईना न होकर पत्रकारिता को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे लोगो से सचेत रहने की और उनको बेनकाब करने की आवश्यक्ता है। जिला महासचिव विजय कुमार ने कहा कि पत्रकारिता के उत्थान व कल्याण के लिए जिला के पत्रकारों को एक मंच पर आना ही होगा। मतभेदों को किनारे रखकर जब सभी एकजुट होंगे तो समस्याओं का नामोनिशान नहीं रहेगा। जिला पत्रकार संघ का बैठकों को लेकर जिला के हर जगह पर आयोजन करवाने का प्रयास सराहनीय है। इससे आपसी तालमेल और प्रेम बढ़ेगा तथा जमीनी स्तर की समस्याओं का भी पता चलेगा और हल करने में आसानी होगी।