बिलासपुर के गायक जीतू संख्यांन अपने गीत के माध्यम से लोगों को बताएंगे वोट का महत्व

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

19 मार्च।बिलासपुर में कोलडैम बॉय के नाम से बख्यात प्रसिद्ध लोक गायक जीतू संख्यांन अब अपने गाने के माध्यम से लोगों को वोट का महत्व बताएंगे।जीतू लोक सभा चुनाव के चलते मतदाताओ को जागरूक करने के लिए जल्द एक लोक गीत लेकर आ रहे है।अहम यह है कि इस गीत को जीतू संख्यांन खुद लिख रहे है।इस बारे जीतू संख्यांन ने बताया कि चुनाव में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इलेक्शन कमीशन और प्रशासन अपनी हर कोशिश कर रहे है,ऐसे में हर व्यक्ति को अपने स्तर पर कोशिश करनी चाहिए,जिससे हर व्यक्ति मतदान का प्रयोग करे।इसी के चलते उन्होंने भी इसके लिए एक पहाड़ी गीत तैयार करने की सोची है। उन्होंने बताया कि जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा और जल्द ही यह गीत मार्किट में आएगा। इस गीत में मतदान के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और उनसे मतदान करने की अपील की जाएगी। इस गीत के माध्यम से वे जनता को मतदान करने के फायदे बता कर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। जीतू संख्यांन की हाल ही में तैयार की गई नाटी,”दो घुट चाय री ,रिलीज हो चुकी है।गौरतलब है कि जीतू संख्यांन ने कोल डैम से विस्तापित हुए लोगों पर कोल डैम एथी लगया गीत गाया था जो काफी प्रसिद्ध हुआ था, उसके बाद जीतू संख्यांन ने कई पहाड़ी गीत मार्किट में उतारे जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया है।जीतू संख्यांन ने कोल डैम के बाद बटवाडा धार , फॉरलेंन इत्यादि के उजड़ने का दर्द अपने गीत के माध्यम से व्यक्त किया था।खास बात यह है कि नाटी को भी इनके द्वारा गाए अन्य गीतों की तरह इन्होंने स्वयं लिखा है। गायक जीतू सांख्यन ने बताया कि उनके अन्य गीत सिद्ध जोगी,भजन चलो साह तलाइयां,आज तेरा जगराता मां की भेंट और अन्य गीत भी शीघ्र श्रोताओं को सुनने को मिलेंगे।उन्होंने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागृत करने के लिए भी वह एक गीत तैयार करने जा रहे है।उन्होंने बताया कि वह अपने गीतों द्वारा धर्म संस्कृति और सामाजिक सद्भावना को जोड़ने पर बल देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *