आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
22 दिसंबर। जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति के सभागार में बिलासपुर के कलाकारों को श्रेणीबद्ध करने के लिए 20 और 21 दिसम्बर को दो दिवसीय चयन परीक्षा आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विभाग ने पूरे प्रदेश में आयोजित होने वाले मेले, त्यौहार, उत्सवों तथा राष्ट्रीय दिवसों के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों की ग्रेडिंग की जा रही है जिसमें उन्हें ए,बी,सी श्रेणी में सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर जिला बिलासपुर के कलाकारों को श्रेणीबद्ध करने के लिए निर्णायक के,
मण्डल सदस्य राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के एसोसिएट प्रोफेसर (संगीत) डाॅ. रवि प्रकाश, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कुलदीप गुलेरिया, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी और सेवानिवृत्त संगीत अध्यापिका जयोत्सना ने अपनी पारखी नजरो से जिला के लोकनृत्य दलों, गायन (एकल) और समूह गान, गूगा गान, लोक नाट्य धाजा आदि से सम्बन्धित कलाकारों के प्रस्तुति प्रदर्शन को पारखी नजरो से निहारते हुए ए,बी,सी श्रेणी में सूचीबद्ध किया ताकि प्रदेश सरकार द्वारा जिला के कलाकारों का मान-सम्मान और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिमान दिया जा सके।