आवाज ए हिमाचल
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम अपना सकारात्मक रंग दिखा रहा है। जिले की 29 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा बचत भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने की।
उन्होंने टीबी मुक्त पंचायतों के प्रतिनिधियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीसी आबिद हुसैन ने इस सफलता को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया और कहा कि जल्द ही जिला बिलासपुर को पूरी तरह से टीबी मुक्त करने की दिशा में प्रयास तेज किए जाएंगे।